नये वर्ष के पहले दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री संदीप यादव ने आयुक्त, जनसंपर्क का कार्य संभाल लिया है, श्री यादव प्रमुख राजस्व आयुक्त के पद पर ग्वालियर में पदस्थ थे, पूर्व जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह को हटाने के बाद आयुक्त का चार्ज विभागीय सचिव विवेक कुमार पोरवाल के पास था अब सरकार द्वारा बड़ा फेरबदल करते हुए जनसंपर्क सचिव, आयुक्त, जनसपंर्क एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम एवं विमानन विभाग के सचिव के रूप में संदीप यादव का पदस्थ किया है।