घरेलू उपभोक्तातओं के बकाया बिल आस्थगित कर 1 सितम्बर 2023 से इन उपभोक्ताकओं को केवल चालू माह के ही देयक प्रदान किये जायेंगे।
(Bijli bill maaf ) दरअसल राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य में 1 किलोवाट तक के समस्त घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि को वसूली रोक दी जाए। इन सब बिलों की जांच उपरांत इन्हे माफ किया जा सकता है । तथा इन कोई सरचार्ज नहीं लगाया जाए। 1 सितम्बर 2023 से 1 किलोवाट तक के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को केवल चालू माह के ही देयक प्रदान किये जाए।
