सीमा हैदर और सचिन मीना बिग बॉस 17 का हिस्सा हो सकते हैं और अब यह खबर सच साबित होने जा रही हैं। मीडिया में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट का लिस्ट आया हैं इस लिस्ट में सीमा हैदर और सचिन मीना का नाम भी दिख रहा हैं। सीमा हैदर और सचिन को तो आपलोग जानते ही हैं। 4 बच्चों कि मां सीमा पाकिस्तान से भागकर सचिन के लिए इंडिया आने के बाद से ही दोनों चर्चाओं में हैं। दोनों के बिग बॉस जाने के खबर आने के बाद से ही दोनों के चाहनेवाले खुश जरूर होंगे। वैसे यह कनफर्म किया हुआ लिस्ट नहीं हैं। बता दे जो नया कंटेस्टेंट का लिस्ट आया हैं उसमें सीमा हैदर और सचिन मीना के अलावा शफक नाज, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, अभिषेक मल्हान और जिया शंकर, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी का नाम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस में इसबार कपल के साथ सिंगल भी होंगे।

शाजापुर में हुआ हिंदू जागरण मंच का अभ्यास वर्ग।
शाजापुर: 6 जुलाई को शाजापुर में हिंदू जागरण मंच का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। धर्म अंतरण के संबंध में इस मंच द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते